आंदोलन के सात महीने पूरे, किसानों ने देशभर में राज्यपालों को सौंपे ज्ञापन,कुछ जगहों पर झड़प

347 views   2 years ago

राजनीति

Author :Shantosh Paul

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के 26 जून को सात महीने पूरे होने पर किसानों ने ताकत दिखाई है. दिल्ली से लेकर लखनऊ तक और हिसार से लेकर पंचकुला तक किसानों ने हल्ला बोल दिया. किसानों ने कहा कि जब तक सरकार इन कानूनों को वापस नहीं लेती, आंदोलन जारी रहेगा. संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर में राजभवन मार्च का ऐलान किया था. इसके तहत राष्ट्रपति के नाम संबोधन वाले ज्ञापन राज्यपालों और उपराज्यपालों को सौंपे जाने थे. 26 जून को आयोजित इस विरोध मार्च को किसान मोर्चा ने खेती बचाओ-लोकतंत्र बचाओ दिवस का नाम दिया था.

333 views   2 years ago