जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर धमाका, DGP दिलबाग सिंह बोले-ड्रोन से हुआ हमला

347 views   2 years ago

राजनीति

Author :Shantosh Paul

जम्मू-एयरफोर्स स्टेशन पर पांच मिनट के अंतराल पर हुए दो धमाकों में इंडियन एयरफोर्स के दो जवान घायल हो गए. उनकी हालत खतरे से बाहर है. शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि IED गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था. माना जा रहा है कि इन ड्रोन का लक्ष्य वहां खड़े हेलीकॉप्टर थे.

मामला एयरफोर्स स्टेशन पर हुए धमाकों से जुड़ा है. लिहाजा जांच भी उसी हिसाब से की जा रही है. जम्मू पुलिस के साथ-साथ NIA, एयरफोर्स, NSG, फॉरेन्सिक टीम और डॉग स्क्वॉयड भी जांच के लिए मौके पर पहुंचीं. जम्मू पुलिस ने FIR दर्ज की, सुरक्षा एजेंसियों ने टेरर एंगल से जांच शुरू की, फॉरेन्सिक ने सुबूत जमा किए. तमाम कवायद के बाद पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

333 views   2 years ago