ISI के पैसों से चलाते थे धर्मांतरण का रैकेट, दो साल में 1000 से ज्यादा का धर्म बदलवाने का आरोप

334 views   2 years ago

राजनीति

Author :Shantosh Paul

यूपी ATS ने दो लोगों को गिरफ्तार कर दावा किया है कि ये लोग धर्मांतरण के काम में जुटे थे. ATS के मुताबिक, पिछले दो सालों से धर्म परिवर्तन करवा रहे थे. जिन लोगों का धर्म बदलवाया गया, उनमें महिलाएं और मूक-बघिर बच्चे भी शामिल हैं. दोनों आरोपी दिल्ली के जामिया नगर के रहने वाले हैं. ऐसे आरोप हैं कि ये दोनों अभी तक करीब एक हजार लोगों को मुस्लिम धर्म में कन्वर्ट करा चुके हैं. ये केवल यूपी में ही नहीं बल्कि देश भर में एक्टिव थे. इस काम के लिए विदेशी फंडिंग भी हो रही थी. पुलिस ने ISI का लिंक भी सामने आने का दावा किया है.

332 views   2 years ago