कुंवर विजय प्रताप सिंह. IPS 1998 बैच. एमए, एलएलबी, एमबीए और पीएचडी. ये परिचय पंजाब पुलिस के आईजी पद से इस्तीफा दे चुके कुंवर विजय प्रताप सिंह ने अपने ट्विटर प्रोफाइल में लिखा है. बिहार के रहने वाले हैं, लेकिन फर्राटे से पंजाबी बोलते हैं. उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर आपको और कई रोचक चीजें मिल जाएंगी. वह यूट्यूब वीडियो में क्लास 10 के बच्चों को गणित पढ़ाते दिख जाएंगे. एक वीडियो में वह स्टेज पर गाना गाकर महेंद्र कपूर को श्रद्धांजलि देते दिख रहे हैं. यही नहीं, वह 2017 में एक पंजाबी फिल्म ‘यारां दा यार’ में काम भी कर चुके हैं.
पंजाब के जाने-माने पुलिस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह की शख्सियत के ये कुछ पहलू हैं. पुलिस की नौकरी में उन्होंने कई हाई-प्रोफाइल खुलासे किए. अपने साथी कई पुलिस अधिकारियों पर ही केस दर्ज कर दिए. रिटायरमेंट से 8 साल पहले ही नौकरी छोड़ दी. अब 21 जून सोमवार को वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं.